बिग बॉस 19 के पहले हफ्ते में दर्शकों को कई रोमांचक घटनाएं देखने को मिलीं। कुछ प्रतियोगी खाने और ड्यूटी को लेकर एक-दूसरे से झगड़ते नजर आए, जबकि कुछ अन्य कैमरे के सामने नहीं आ सके। इसी आधार पर हाल ही में घर में नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई। पहले हफ्ते में कुल 7 प्रतियोगियों को बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है। आइए जानते हैं कि किस प्रतियोगी के बेघर होने की संभावना सबसे अधिक है।
नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की सूची
बिग बॉस 19 के पहले हफ्ते में नॉमिनेशन के दौरान सभी घरवालों ने मिलकर 7 प्रतियोगियों को बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया। इनमें अभिषेक बजाज, जीशान कादरी, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, नीलम गिरी, प्रणीत मोरे और नतालिया जानोसजेक शामिल हैं।
कौन है सबसे मजबूत प्रतियोगी?
इस हफ्ते नॉमिनेट हुए 7 प्रतियोगियों में से यदि खेल के आधार पर देखा जाए, तो गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, अभिषेक बजाज, जीशान कादरी और प्रणीत मोरे सबसे मजबूत माने जा रहे हैं। वहीं, नतालिया जानोसजेक और नीलम गिरी का खेल अपेक्षाकृत कमजोर है।
किसके बेघर होने के ज्यादा चांस?
नतालिया जानोसजेक और नीलम गिरी दोनों ही बिग बॉस के कैमरे में कम नजर आ रही हैं और उनका खेल भी कमजोर प्रतीत हो रहा है। हालांकि, नीलम गिरी के बेघर होने की संभावना अधिक है, क्योंकि उनका खेल कमजोर है और उनके घर में ज्यादा कनेक्शन नहीं बने हैं। दूसरी ओर, नतालिया का मृदुल तिवारी के साथ दोस्ती का एंगल उन्हें सुरक्षित रख सकता है।
You may also like
जानिए जीएसटी परिषद की बैठक पर क्या बोले वित्तीय विशेषज्ञ और अर्थशास्त्रीय राजीव साहू
SSC CHSL 2025: परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड की जानकारी
मेरठ में हथियारों का काला धंधा: दरोगा के बेटे और एयरफोर्स में रहे कर्मचारी निकले सौदागर, चार्जशीट दाखिल
Video: पुतिन के सामने फिर इयरफोन नहीं लगा पाए पाक PM:रूसी राष्ट्रपति ने सिखाया, 3 साल पहले भी की थी ऐसी ही गलती
निशा नूर: एक्ट्रेस की चमक और दर्दनाक कहानी